हल्दी (बलिया)। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शुक्रवार को पढने गए आठ वर्षीय बालक हाईटेंशन तार की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
बहादुरपुर निवासी श्रीराम ठाकुर का बेटा अभिषेक ठाकुर (8 वर्ष) नजदीक के प्राइवेट विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र है. वह शुक्रवार को विद्यालय में पढ़ने गया था. वहीं हाईटेंशन तार की जद में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. आस पास के लोगों ने स्थानीय चिकित्सक से उसका प्राथमिक उपचार करवाया. उसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां अभिषेक का इलाज चल रहा है.