एसके इंटर कॉलेज का छात्र रोहित ‘स्टूडेंट ऑफ दी ईयर’ घोषित

चिलकहर : सुनील कुमार इंरमीडिएट कालेज संवरा मे खेल दिवस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

मुख्य अतिथि डा. ब्रज भुषण चौबे ग्राम प्रधान गोपालपुर और सुधीर कुमार पाण्डेय प्रबंधक चन्द्र शेखर बाबा केशव कॉलेज संवरा ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.

 

 

शिक्षण दिवस सत्र 2018 -19 में बलिराम जी को वेस्ट टीचर्स आफ दी ईयर के लिए सम्मानित किया गया. खेल दिवस सत्र 2019-20 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कालेज के छात्र रोहित कुमार को स्टूडेंट्स आफ दी ईयर्स, एसके रॉयल एकेडमी की छात्रा खुशी सिंह को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. खेल कूद में विजेता येलो हाऊस टीम रही.

 

 

इस अवसर पर राजीव कुमार पाण्डेय, सूर्य प्रताप सिंह योगेंद्र नाथ तिवारी. सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, विजय कुमार उपाध्याय,दिलीप कुमार वर्मा, कृष्णा पासवान, विजय कनौजिया मौजूद थे.

साथ ही, एसके इण्टर कालेज, एसके रॉयल एकडेमी के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राये सहित कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार पाण्डेय ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’