आग की लपट से शिवपुर दीयर नई बस्ती की 6 झोंपड़ियां हुईं राख

  • रात को लगी आग से किसी तरह लोगों और मवेशियों की बची जिंदगी

दुबहर : क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती गांव में बीती रात करीब 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग में 6 रिहायशी झोपड़ियां तथा उनमें रखे दैनिक उपयोग के सारे सामान जलकर राख हो गये.

बीती रात संजय गौड़, राजू गौड़, धनजी गोड़, चंद्रावती देवी के परिवार रोज की तरह खाना बनाकर अपनी-अपनी रिहायशी झोपड़ियों में सोने चले गये.

इसी बीच किसी झोपड़ी से अचानक आग लपट उठ गई. देखते ही देखते लपट ने आसपास की सभी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया.

किसी तरह लोग अपनी और अपने पशुओं की जान बचा पाये. वहीं, घर में रखा अनाज बर्तन गहने नगदी आदि जलकर राख हो गये.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

स्थानीय लोगों ने मिलकर रात में किसी तरह आग पर काबू पाया. सुबह मौके पर पहुंचे लेखपाल ने पड़ताल कर उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

गांव के समाजसेवी ध्रुव सिंह, पंकज सिंह, भूवर यादव, प्रशान्त यादव और सुनील मिश्रा ने पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE