बैरिया (बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्बाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जनसंवाद पदयात्रा के समापन समारोह में ठंड के भीषण के मौसम के बावजूद भी उमड़े युवाओं के अपार जनसमूह को देख आए भोजपुरी जगत के गायक और कलाकार उत्साहित हो होकर अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
वहीं कलाकारों के गायन और अभिनय पर उमड़े युवा खूब नाचे, गाए, थिरके और गीतों के साथ ताल में ताल मिलाए. गायक अपने गायन में समाजवादी पार्टी की विशेषताओं को केंद्र में रखते हुए तथा युवाओं के डिमांड पर भी अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में दिनेश लाल निरहुआ, टुनटुन यादव, अनिल यादव, कल्लू, आम्रपाली दुबे, अनिल लाल यादव सहित काफी कलाकार थे. सास्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उत्साहित होकर युवा नाचते गाते थिरकते कलाकारों के लिए बनाए गए अलग के मंच के करीब आने की कई बार कोशिश किए. जिन्हें संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुरक्षा व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी बांसडीह राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी बैरिया त्र्यंबक नाथ दुबे तथा बैरिया दोकाटी, हल्दी, रेवती आदि सर्किल के थानों के थानाध्यक्ष व काफी संख्या में पुलिस वह पीएसी बल उपस्थित रहे.