विशाल गड़हा महोत्सव में गायकों ने किया मंत्रमुग्ध – पवन सिंह सहित दर्जनों कलाकारों ने दी प्रस्तुति
नरहीं, बलिया. अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा आयोजित होने वाले स्व. हरिशंकर गड़हा महोत्सव में भोजपुरी गायकों ने अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया.
भोजपुरी के स्टार गायक पवन सिंह ने मेरी सज गई अवध नगरिया, प्रभु श्रीराम के लिए गाया तो श्रोता झूम उठे. वहीं नम्रता ने ए पहुना मिथिले में रहूना, उदय नारायण सिंह ने जागल रहीह हो, कृति ने गाया भजन करो मस्त जवानी में, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के आग्रह पर गायक गोपाल राय ने फेंक दिहले थरिया बलम गइले झरिया पहुंचले की ना, अनुभा राय ने आपन खोरिया बहार ए जनक बाबा, गायिका डिम्पल सिंह ने बीरों की धरती जवानों का देश बागी बलिया उत्तरप्रदेश, सनी पाण्डेय ने सब जिला खाली जिला ह, हमार जिला बलिया बागी ह, कल्लू ने तूही बाढू मल्किनिया गाकर सभी को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. अनुपमा यादव ने मेरे में बसे है श्रीराम, गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया. पवन सिंह ने हंसेलू भाग हमार जाग जाए, पर श्रोता बेकाबू हो गए. अन्य गायकों में गुंजन सिंह, रितु, आस्था, शिवानी, सोना सिंह ने अपना जलवा बिखेरा.
सांसद द्वय को किया गया सम्मानित
गड़हा महोत्सव के मंच के सांस्कृतिक मंच पर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद नीरज शेखर को सम्मानित किया गया. अतिथियों के मंच सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी बैठे हुए थे लेकिन सांस्कृतिक मंच पर बुलाया गया तो वहां जाने से इंकार कर दिए.
गायक गोपाल राय, चन्द्र मणि राय ने अतिथियों के मंच पर आकर सम्मानित किया. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि लोक संस्कृति को बढ़ाने में भोजपुरी की महत्वपूर्ण भूमिका है.
नई शिक्षा नीति में लोक संस्कृति को महत्व दिया गया है. भिखारी ठाकुर को आज भी याद किया जाता है. नीरज शेखर ने कहा कि गड़हा महोत्सव सामूहिक विवाह कराकर सराहनीय कार्य किया है.
-
नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/