सिकन्दरपुर(बलिया)। प्रत्येक वर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडोत्सव के जुलूस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 14 जुलाई को मुख्य जुलूस निकलेगा. जबकि इसके पूर्व विभिन्न मोहल्लों से कुल चार जुलूस निकाले जाएंगे. पहला राम अखाड़ा का जुलूस नगर के महावीर स्थान से दुर्गादास के नेतृत्व में 2 जुलाई को निकाला जाएगा. 5 जुलाई को दूसरा मोहल्ला मैंनापुर से पवन वर्मा के नेतृत्व में लक्ष्मण अखाड़ा व तीसरा 8 जुलाई को मदन पर से सतीश वर्मा के नेतृत्व में भरत अखाड़ा के जुलूस निकाले जाएंगे. इसी प्रकार 11 जुलाई को गोला बाजार से अशोक जायसवाल के नेतृत्व में शत्रुध्न अखाड़ा का जुलूस निकाला जाएगा.