सिकंदरपुर:  छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने और प्रदूषण को रोकने का दिया संदेश

सिकंदरपुर,बलिया. नूरजहां मुस्लिम गर्ल्स इण्टर कॉलेज सिकंदरपुर बलिया की छात्राओं ने पर्यावरण को बचाने और फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए चार्ट पेपर पर चित्र बनाकर लोंगो को संदेश देने का काम किया.

 

उन्होंने बताया कि आज के इस दौर में लोगों द्वारा खुले में सड़क वाले पदार्थ और मरे हुए जानवरों को देखने के कारण वायु प्रदूषण वही प्लास्टिक को जमीन के अंदर दफन करने के कारण मृदा प्रदूषण तथा तेज ध्वनि से कोई भी वाद्य यंत्र बजाने से ध्वनि प्रदूषण चल रहा है.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

छात्राओं ने कहा कि हमारे देश में प्लास्टिक पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा देना चाहिए. सरकार द्वारा प्लास्टिक पर रोक लगाने के बावजूद भी मार्केट में धड़ल्ले से प्लास्टिक के सामान बेचे और खरीदे जा रहे हैं वहीं छात्राओं का कहना है कि हमारे देश में प्लास्टिक की रीसाइक्लिंग होना बहुत ही जरूरी है. उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण करने के लिए लोगों से अपील की है.

 

 

छात्राओं के इस कार्य से खुश होकर स्कूल के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी ने उन्हें आगामी राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित करने का फैसला किया है. उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे विद्यालय की हर छात्रा भविष्य में आगे चलकर देश हित में काम करें और देश को आगे बढ़ाने का काम करें.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE