बांसडीह (बलिया)। सहतवार में ईद मिलाद नबी (बारावफात) के अवसर पर सहतवार पुरानी मस्जिद से निकलने वाला जुलूस पुलिस प्रशासन एसडीएम बांसडीह एवं सीओ के हस्तक्षेप से नहीँ निकाला जा सका. प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मुस्लिम बन्धुओं ने पुरानी मस्जिद पर नबी की याद में जलसा कर कार्यक्रम का समापन किया. वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि इससे पहले कभी भी यहां से जुलूस नहीँ निकाला गया था, जिससे प्रशासन की अनुमति नहीँ मिली.
इसे भी पढ़ें – फूल माला पहनाकर किया स्वागत, सुखपुरा में भी निकला जुलूस
अपने नबी की याद में जुलूस निकालने के लिए मुस्लिम बन्धुओं ने सुबह से ही पूरी तैयारी कर ली थी. नगर पंचायत के सभी बच्चे, युवा, बुजुर्ग पुरानी मस्जिद पर इकठ्ठा हो गये थे. जुलूस निकालने के लिए सभी लोग उत्साहित थे, तभी एन मौक़े पर पता चला कि जुलूस निकालने की अनुमति नहीँ मिली है. मौलाना ईस्माईल ने कानून का कद्र करते हुए सभी मुस्लिम भाइयो को समझा बुझाकर मस्जिद में ही नबी का जलसे का आयोजन कराया. किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. इसके लिए पुलिस प्रशासन सहित एसडीएम बांसडीह सीओ मौक़े पर पहुंच गये थे.
इसे भी पढ़ें – नूरी जामा मस्जिद से निकाला गया बारावफात का जुलूस