हवन और भंडारे के साथ श्रीमद्भभागवत कथा सप्ताह का समापन

  • हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

बैरिया : श्री संतोष बाबा की मठिया भरतछपरा में महाशिवरात्रि के दिन से शुरू श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन शुक्रवार को हवन व भंडारा के साथ हुआ. हवन व प्रसाद ग्रहण करने हजारों की संख्या में लोग उमड़े.

दोपहर बाद तक हवन के वैदिक मंत्रों की गूंज से दिशाएं गूंज रही थी.बता दें कि यज्ञ के दौरान श्री धाम वृंदावन से पधारे भागवताचार्य राम कुमार शास्त्री जी महाराज का नित्य दिन दो बजे से सायं पांच बजे तक प्रवचन भी चला.

समापन पर पंडित आजाद तिवारी, पुरुषोत्तम मिश्र, संदीप मिश्र, श्रीराम सिंह, रघुनाथ प्रसाद, जितेंद्र सिंह, विद्या शंकर सर्राफ, रमेश तिवारी सहित अनेक महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे. भंडारे के दौरान हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’