बलिया। जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का आगमन 31 मई को होगा. रात्रि विश्राम के बाद शर्मा 01 जून को 10 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक लेंगे. फिर 01 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
इसी क्रम में प्रदेश के भूमि विकास एवं जल संसाधन मंत्री उपेंद्र तिवारी 31 मई को जिले में आएंगे. वे 11ः45 बजे स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक आजमगढ़ मण्डल, सीएमओ, सीएमएस समेत सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 01 जून को सुबह मऊ जनपद के मझवारा में महामहिम राज्यपाल के साथ कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.