बेल्थरारोड : करंट लगने से दुकानदार की मौत

बेल्थरारोड.बलिया. नगर के मुख्य सड़क पर जामा मस्जिद के समीप शुक्रवार की प्रातः करीब 8 बजे जूते की दुकान खोलते समय दुकान स्वामी इकरार अहमद 50 वर्ष की अचानक मौत हो गयी. घटना के समय वे कुछ समय तक शटर के पास ही पड़े रहे. अचानक चर्चा सुनी गई कि दुकान के शटर में विद्युत प्रवाहित हो रही थी.

जानकारी के अनुसार बेल्थरारोड नगर में भारत बूट हाउस दुकान के स्वामी इकरार अहमद की दुकान का ताला खोलते समय मौत हो गई. इसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर प्रवाहित करंट की जांच की, लेकिन ऐसा कुछ नहीं पाया गया. लोगों का कहना था कि यदि बिजली के करंट से मौत होती तो दुकान का एक ताला मृतक इकरार खोल चुके थे फिर दूसरा ताला वे नही खोल पाते. लोगों द्वारा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत हृदय गति रुकने से हो गई है.

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’