दायित्व बोध की पहली सीढ़ी है शिशु भारती: दुर्गादत्त त्रिपाठी

  • शक्ति स्थल स्कूल में शिशु भारती के पदाधिकारियों की दिलाई गईशपथ

बलिया: चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल में शिशु भारती के पदाधिकारियों को विद्यालय के प्रबंधक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि पदाधिकारियों के दायित्व बोध का प्रथम पायदान है शिशु भारती संगठन. इससे छात्र/ छात्राओ को जिम्मेदारी निर्वहन की सीख मिलती है.

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि छात्र/ छात्राएं इसके द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और अपने जीवन ने भी इसे उतारते हैं. शिशु भारती एक ऐसा संगठन है जो शिक्षा के साथ-साथ कर्तव्य बोध की भी शिक्षा देता है. बच्चों को संस्कारवान बनाता है.

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह, संतोष ठाकुर, अम्बिका त्रिपाठी, दुर्गा उपाध्याय, साकेत त्रिपाठी, अतुल कुमार पांडेय, सोनी चौबे, अमरेश उपाध्याय, नैन तारा, ओम प्रकाश त्रिपाठी, स्वाति सिंह, नीलू श्रीवास्तव आदि शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE