इब्राहिमाबाद पशु मेले के अंतिम चरण में बढ़ी रौनक

बैरिया : इब्राहिमाबाद पशु मेला के अंतिम चरण में काफी तादाद में गाय, भैंस, बछिया पहुंचने से मेले की रौनक कुछ बढ़ी है. एक पखवारा से जारी इस मेले में पहले व दूसरे चरण में बैल, बछड़ा आदि कम ही पहुंचे. लगता था जैसे मेला उजड़ जाएगा.

वैसे भी हर साल इस मेले में पशुओं की आवक क्रमशः कम ही होती जा रही है. इस साल 2 दिसंबर तक चलने वाले इस मेले में गाय, बछिया, भैंस पड़िया दो दिन पहले ही पहुंचे हैं. ग्राहक भी जुट रहे हैं.

पशु व्यापारियों ने पशुओं को लाने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा जब तब रोकटोक को पशुओं की कम आवक का कारण बताया. उन्होंने बताया कि पुलिस गोकशी का माल कहकर जगह जगह परेशान करती है. अभी तीन दिन पहले पशु व्यापारियों को मारपीट और गायों को गोकशी का माल कहकर बंद कर दिया गया.

उन्होंने दावा किया कि बैरिया चौकी में अब भी वे गायें हैं. कोई पशुपालक बता सकता है कि वह गोकशी वाली गाय है या पालने वाली. व्यापारियों का कहना है कि गोकशी वाले तो पकड़े ही नहीं जाते. उनकी सेटिंग रहती है. इन कारणों से ही बाहर से पशु व्यापारी नहीं आ रहे हैं.

व्यापारियों ने कहा कि जिलाधिकारी स्तर से पशु व्यापारियों का कोई परिचय पत्र बना दिया जाता तो उन्हें रास्ते में पुलिस परेशान नहीं करती.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’