शास्त्री व आचार्य परीक्षा भी सीसी कैमरे की निगरानी में

बैरिया(बलिया)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शास्त्री, आचार्य परीक्षा के परीक्षा केंद्र द्वारा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया मे शुक्रवार को चौथे दिन “क वर्ग “साहित्य शासन की मंशा के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा परीक्षा संचालित है. शास्त्री पंचम खंड में 97 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित एवं शास्त्री तृतीय खंड में 84 पंजीकृत में 3 अनुपस्थित रहे. केंद्र व्यवस्थापक डॉक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि परीक्षा हर हाल में शासन की मंशा अनुरूप संस्कृत विषय के संरक्षण हेतु विद्वान छात्र बनने हेतु संस्कृत का ज्ञान परम आवश्यक है. किसी भी हाल में परीक्षा केंद्र पर नकल संभव नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’