बलिया : 1857 की क्रांति के अग्रदूत भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शहीद के सम्मान में पूर्वांचल का ही नहीं, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र का पहला हाफ मैराथन 30 जनवरी को होगा. इसके आयोजक होंगे कारों की शेखर सामाजिक एवं शैक्षणिक समिति के प्रबंधक सुधांशु शेखर त्रिपाठी.
त्रिपाठी ने बताया कि यह मैराथन 2011 से प्रतिवर्ष हो रहा है. इसकी मान्यताएं एवं पंजीकरण एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा कर लिया गया है.
हाफ मैराथन का उद्देश्य शहीद की जयंती पर राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना तथा खेल को प्रोत्साहन देना है. साथ ही, शहीद की जयंती को जनपद में उत्सव के रूप में मनाना भी है.
आयोजक के अनुसार हाफ मैराथन बलिया में कदम चौराहा स्थित शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगा. बलिया से प्रारंभ होकर हाफ मैराथन सागरपाली थाना बड़ागांव होते हुए नरही तक जाकर सभा के रूप में समाप्त होगा.
त्रिपाठी के अनुसार प्रथम विजेता को 21000 रुपये, द्वितीय को 15000 रुपये तथा तृतीय विजेता को 10000 रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके साथ ही 11 धावकों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
इस संबंध में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हाफ मैराथन की मान्यता एवं पंजीकरण जिला व उत्तर प्रदेश द्वारा कर लिया गया है.