बैरिया: क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रविवार सुबह से ही बंद है. स्टेशन मास्टर टीएन यादव ने बताया कि बलिया व बांसडीह रोड रेलवे स्टेशनों के बीच बोहा के पास पटरी में कुछ गड़बड़ी आई है. उसे ठीक किया जा रहा है.
मऊ होकर आने वाली ट्रेनें वहीं से कटकर भटनी के रास्ते छपरा पहुंच रही हैं. अप की ट्रेनें बलिया और डाउन की ट्रेनें छपरा से लौटायी जा रही हैं.
सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी, सियालदह, सारनाथ, सरयू जमुना, गोदिया, उत्सर्ग, छपरा-लखनऊ, सेनानी और पवन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के बंद होने से यात्री लौट रहे हैं. स्टेशन के वेंडर और रेलवे परिसर के बाहर वाले अपनी दुकानें बंद कर दी हैं.
स्टेशन के टेंपो स्टैंड पर सन्नाटा है. सुबह 10 बजे तक लोगों को पता चला कि ट्रेनें नहीं चल रही हैं. इस बाबत मोबाइल पर टीआई बीरबल गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जहां गड़बड़ी हुई थी, उसे ठीक किया जा रहा है. बहुत जल्दी ट्रेनों का परिचालन शुरू कराने का प्रयास जारी है.