अलाव की आग में झुलसी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत

Death

बांसडीह: ग्राम सभा दादर अब्दुलहपुर में एक 74 वर्षीय बृद्ध महिला की झुलसने से मौत हो गई. घर वालो ने वृद्धा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पहुंचाया. स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

वहाँ एक दिन के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक साबित्री देवी पत्नी स्व बैजनाथ चौबे शनिवार को चन्द्रग्रहण के उपरांत स्नान कर दरवाजे पर अलाव ताप रही थी. तभी अचानक उनकी साड़ी में आग लग गई. आग की लपटों में देखते देखते उनका पूरा शरीर झुलस गया.

घर मे खाना पका रही उनकी पुत्रबधू चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर आई. तब तक आस पास के लोग आ गए. उन्हें टेम्पू पर लेकर पीएचसी बांसडीह लाया गया. स्थिति गंभीर देख कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल में एक दिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद घर वालो को शव सौप दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’