

सुखपुरा : कस्बा निवासी 75 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी स्व. महेंद्र सिंह गुरुवार की सुबह से ही लापता हैं.
वह सुबह के समय किसी काम के लिए घर से बाहर निकली. काफी देर बीत जाने पर जब वह घर वापस नहीं आयीं. घर के लोग काफी परेशान हो गये. सभी उनकी तलाश में निकल पड़े.

आस पास से लेकर जान पहचान वालों के घर जाकर ढूंढा, फिर भी वह नहीं मिलीं. देर रात तक उस महिला का कोई पता नहीं चल पाया है.