सिकन्दरपुर, बलिया. पकड़ी थाना क्षेत्र के रक्सा स्थित किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रावास के करीब गुरुवार की सुबह एक कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. कंकाल का पैर दुप्पटे से बंधा हुआ था. जबकि पास में ही टूटी हुई चूड़ियां और चप्पल भी मिला है. इसकी जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
महाविद्यालय की चहारदीवारी से महज 15 मीटर दूर पकड़ी ड्रेन है. भारी बारिश के कारण ड्रेन का पानी महाविद्यालय व आस पास के क्षेत्र में फैल गया था. जिसकी वजह से लोंगों का आवागमन भी प्रभावित हुआ था. पानी घटने के बाद खेत घूमने गए किसी किसान की नजर उक्त कंकाल पर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंचे लोंगों ने बारीकी से देखा तो बगल में टूटी हुई चूड़ियां और चप्पल भी पड़ा मिला जबकि कंकाल का पैर दुप्पटे से बंधा हुआ था. कयास लगाया जा रहा है कि किसी महिला का कंकाल है, जिसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है. हालांकि पुलिस टूटी हुई चूड़ियां मिलने से इनकार कर रही है. इस संबंध में एसएचओ पकड़ी विनोद कुमार ने बताया की फिलहाल कुछ भी कहना सम्भव नहीं है. उक्त कंकाल की जांच कराई जाएगी. उधर सूचना पर सीओ रसड़ा शिवनारायण वैश्य भी मौके पर पहुंच कर अपने स्तर से जांच में जुट गए .
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)