एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया पौध रोपण

रसड़ा(बलिया)। भारतीय स्टेट बैंक शाखा रसड़ा के तत्वावधान में कृषक मिलन कार्यक्रम का आयोजन रसड़ा के बस्ती चट्टी पर किया गया. जिसमें कृषि एवं कृषकों के विकास में भारतीय स्टेट बैंक की भूमिका पर भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक संजय मिश्र एवं क्षेत्रीय प्रबंधक रमन श्रीवास्तव ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
भारतीय स्टेट बैंक रसड़ा शाखा के प्रबंधक लल्लन पाण्डेय ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक न केवल कृषि एवं कृषकों के विकास में अहम भूमिका निभाता है, बल्कि देश एवं समाज के समग्र विकास में अपना योगदान देता है. समग्र विकास के तहत ही पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के संरक्षण तथा विकास को ध्यान में रखते हुए उपमहाप्रबंधक संजय मिश्र, क्षेत्रीय प्रबंधक रमन श्रीवास्तव एवं प्रबंधक लल्लन पाण्डेय द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी पैदा की गयी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’