रसड़ा : प्रधानपुर मार्ग स्थित काली माई के चौरा के समीप मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से गिरकर एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गये.
आस पास के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया. हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. क्षेत्र के मंगरौली गांव निवासी बेचू 65 वर्ष बाइक से ट्रेन पकड़ने रसड़ा आ रहे थे.
तभी बाइक से गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये. इलाज के दौरान उनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.