हर घर तिरंगा में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता

Senior BJP leaders and workers participated in Har Ghar Tiranga
हर घर तिरंगा में शामिल हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता
नरही पहुंचकर गोली कांड में शहीद विनोद राय को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु रहे मुख्य अतिथि नरही 

 

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

 

बलिया. सोमवार को भारतीय जनता पार्टी फेफना विधानसभा इकाई द्वारा बूथ संख्या 1 से हर घर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया.

Senior BJP leaders and workers participated in Har Ghar Tiranga

क्षेत्र के लोकप्रिय नेता पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल जुलुस तिरंगा यात्रा पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते हुए फेफना तिराहा पहुंचा जहां भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के अध्यक्ष सहजानंद राय भी मोटरसाइकिल जुलूस में सम्मिलित होकर नरहीं पहुंचे जहां नरहीं गोली कांड में शहीद स्व. विनोद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

नरहीं में आयोजित श्रधांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री एवम जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि बलिया जनपद का देश के लिए शहादत देने में शीर्ष स्तर पर इतिहास हैं .

Senior BJP leaders and workers participated in Har Ghar Tiranga

कहा कि चाहे 1857 की क्रांति हो , 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन हो , 1947 की स्वतंत्रता हो या 1977 की सम्पूर्ण क्रांति का आंदोलन हो बलिया जनपद ने सबका नेतृत्व किया हैं .

कहा कि हमारा सौभाग्य हैं कि महर्षियो एवम बलिदानियों की धरती का प्रभारी मंत्री के रूप में हमें जिम्मेदारी प्राप्त हुआ हैं . कहा कि विनोद राय जैसे कार्यकर्ताओं के बदौलत ही आज लोकतंत्र जिंदा हैं .

Senior BJP leaders and workers participated in Har Ghar Tiranga

कहा कि आज मोदी जी और योगी जी जैसे महापुरुषों के बदौलत ही आम जन मानस एवम बेटी बहन सुरक्षित हैं . पूर्व मंत्री एवम कार्यक्रम के आयोजक उपेंद्र तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फेफना इकाई के कार्यकर्ताओं ने तय किया कि तिरंगा अभियान के तहत क्षेत्र के 372 बूथों से चलकर हम अपने शहीद कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे जिसके क्रम में हज़ारों लोगों ने विनोद राय को श्रधांजलि अर्पित किया.

कहा कि ऐसे बलिदानी कार्यकर्तों के बल पर ही हमने सपा व बसपा सरकार के गुंडाराज , माफियाराज एवम भ्र्ष्टाचार को समाप्त किया एवम विकास की नींव रखा. पुनः भ्र्ष्टाचार पनपने पर मुख्यमंत्री जी एवम डी जी पी से शिकायत करके ऐतिहासिक कार्यवाही कराया .कहा कि जब तक जिंदा हूँ , फेफना में गुंडाराज नहीं चलेगा.

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय कहा कि इस देश की पुरवर्ती सरकारों ने स्वतंत्रता दिवस एवम शहीद दिवस को विद्यालयों तक सीमित किया था , मोदी जी की सरकार ने घर घर तिरंगा अभियान चलाया जिससे आने वाली पीढ़ी स्वतन्त्रता संघर्ष के बलिदान एवम मूल्यों से परिचित हो सके.

Senior BJP leaders and workers participated in Har Ghar Tiranga

कहा कि किसी भी राष्ट्र का विकास एवम उन्नति उसके स्वर्णिम इतिहास के बदौलत ही संभव हैं जो राष्ट्र अपना इतिहास और महापुरुषों को भूल जाता हैं उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता हैं. कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देगी .

 

जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि उस समय की घटना तात्कालिक सपा सरकार एवम उसके हारे मंत्री की खुन्नस का परिणाम था , उपेंद्र तिवारी की हत्या कर राजनीतिक कांटा समाप्त करने की योजना थी. श्रधांजलि अर्पित करने वालों में कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे , पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह , चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह , राजीव उपाध्याय , छट्ठू राम , उपेंद्र पांडेय , बृजनाथ सिंह , बब्बन राय , अनूप राय , सुरेंद्र राय, रामनारायण पासवान , टुनटुन उपाध्याय , भरत राय , नीतू राय , मोतीचंद गुप्ता , उमेश सिंह , आर्केश दुबे , नंदलाल सिंह , विजय गुप्ता , विजय वर्मा , शिवानन्द राय , चंद्रमणि राय , जितेंद्र राय , गिरिजेश राय , सुनील राय आदि लोग उपस्थित रहे . संचालन अंजनी राय ने किया .

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’