सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता  का सेमीफाइनल मैच 30 नवंबर को

दूसरे दिन खेले गए तीन दर्जन से अधिक मुकाबले

नरहीं ,बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में चल रही सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन दर्जन से अधिक मुकाबले खेले गए । चितबड़ागांव में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में दिन भर खेल प्रेमियों का जमावड़ा रहा । देर शाम दूधिया रोशनी में वॉलीबाल के मुकाबले चलते रहे।

 

बालक वर्ग में सनबीम वरुणा को जेएस पब्लिक स्कूल चंदौली ने 25-18, 25-28 से पराजित किया । अन्य मुकाबलों में वनिता पब्लिक स्कूल वाराणसी ने आरबी चिल्ड्रन बेल्थरारोड को 25-17, 25-15 इलाहाबाद पब्लिक स्कूल ने आर्यकुलम प्रयागराज को 25-15, 25-12 न्यू मॉडर्न स्कूल गाजीपुर ने हैप्पी मॉडर्न स्कूल वाराणसी को 25-10, 25-09 सनबीम स्कूल मुगलसराय ने महर्षि पतंजलि प्रयागराज को 25-18, 17-25, 25-18 एमवी कॉन्वेंट कुशीनगर ने पीआर मिर्जापुर को 25-22, 25-20 सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज ने डफोडिल्स स्कूल मिर्जापुर को 19-25, 25-10, 25-14 से पराजित किया ।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

बालिका वर्ग के मुकाबलों में सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल ने ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल बलिया को 25-14, 23-25, 25-15 सनबीम मुगलसराय ने सनबीम वाराणसी को 25-16, 25-17 बीएनएस वाराणसी ने सनबीम मुगलसराय को 25-23, 25-10 डालिम्स रोहनिया वाराणसी ने शेमफोर्ड स्कूल को 25-08, 25-10 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश सुनिश्चित किया । बुधवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित सुनील राय, अंजनी पांडे, शिवाजी सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, राकेश त्रिपाठी, देवेंद्र यादव, फूलचंद गुप्ता, धनंजय राय के अलावा राम कुमार यादव, दीपक चौधरी अनूप राय व पवन पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई । देर रात तक दूधिया रोशनी में प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले खेले गए । सीबीएसई द्वारा नामित पर्यवेक्षक विजय राय ने प्रतियोगिता आयोजन का नेतृत्व किया । इस दौरान जमुना राम मेमोरियल के एमडी तुषरानंद, सरदार मोहम्मद अफजल, प्रधानाचार्य एवरी के बघेल, बृजेश गुप्ता, अरुणेंद्र मिश्रा, नसीम फातमा, राजू खान, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे । प्रतियोगिता का संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने किया।

 

(नरही संवाददाता विश्वंभर सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE