सहतवार पुलिस ने साइबर अपराधी गिरोह का किया पर्दाफाश, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सहतवार, बलिया. सहतवार पुलिस ने ग्राहक सेवा केन्द्र (CSP) संचालकों द्वारा ग्राहक के पैसा निकालते समय उसके आधार कार्ड की फोटो कापी पर अंगूठा निशान लेकर फर्जी रबर फिंगर क्लोन तैयार कर ग्राहकों के खातों से पैसा ट्रान्सफर करने वाले तीन ग्राहक सेवा केंद्र केन्द्र को सीज कर साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया.

 

थाना सहतवार पुलिस, साइबर व SOG टीम द्वारा 3 अदद लैपटाप मय उपकरण एक अदद थर्मल रीसिप्टर प्रिन्टर , 2 अदद ATM स्वैपिंग मशीन, 6 अदद फ्रिंगर प्रिन्ट स्कैनिंग मशीन, 6 अदद फ्रिंगर प्रिन्ट का रबड क्लोन, 17 अदद फर्जी मुहर , 6 अदद अंगूठा लगा हुआ फोटो स्टेट आधार कार्ड, 1 अदद घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.

 

बताया जा रहा है कि हड़िहांकला थाना रेवती निवासी संदीप वर्मा पुत्र विशाल वर्मा, रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर मसरीक निवासी सन्तोष यादव पुत्र हरे कृष्ण यादव व रेवती थाना क्षेत्र के हड़िहाँकला निवासी सुरज यादव पुत्र लक्ष्मण यादव ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर दूसरे आई कार्ड पर फर्जी दुकान चलाकर पैसा का लेन देन करते थे. उसी के आड़ में कई लोगों के आधार कार्ड व अंगूठे का रबर का क्लोन बनाकर फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया करते थे. जिसमें रेवती कस्बे के वार्ड नं 3 निवासी रमेश यादव उर्फ बिट्टू व स्टेशन मालगोदाम रोड बलिया निवासी विनोद कुमार शर्मा पुत्र रामनाथ संलिप्त थे. पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.
(सहतवार से श्रीकांत चौबे की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’