
नगरा,बलिया. वैश्विक महामारी कोविड -19 से जंग के लिए गांवों में गठित निगरानी समितियों पर अब सेक्टर मजिस्ट्रेट नजर रखेंगे। अब तक निगरानी समितियां निष्क्रिय पड़ी हुईं थीं।
गांवों में कोरोना वायरस पांव पसार रहा है, ऐसी परिस्थिति में निगरानी समितियों को एक्टिव करने व उन पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी अदिति सिंह ने नगरा विकास खंड के 16 न्याय पंचायतों के लिए 16 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दिया है।
निगरानी समिति के सदस्य बाहर से आने वाले व्यक्तियों, सैनिटाइजेशन, साफ सफाई, कोरोना संक्रमण के संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट को जानकारी उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी ने न्याय पंचायत भीमपुरा नंबर दो के लिए विकास कुमार मंडल, नरहीं प्रमोद कुमार सिंह, अवराईकला प्रमोद कुमार पांडेय, बिहराहरपुर अभिषेक कुमार मिश्र, ननौरा जयशंकर यादव, सुल्तानपुर रमाकांत राम, नगरा सावित्री सिंह, लहसनी जावेद, भीमपुरा नंबर एक आशुतोष राय, जमुआंव खामपुर अमरेश यादव, बरौली ब्रम्हदेव पाल, कोदई उमेश तिवारी, मलपहरसेनपुर वरुण राय, ताड़ीबड़ागांव विदु सिंह, कसौंडर विंदुरानी, डिहवां ज्ञानमति को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)