योगी बाबा के मैदान में खेला गया फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मैच

Second day match of the first on the fust open prismami short boundary cricket competition played in Yogi Baba's ground
योगी बाबा के मैदान में खेला गया फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मैच

हल्दी. फस्ट ओपन प्राइजमनी शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का दूसरे दिन का मैच सुनील पांडेय अधिवक्ता की अध्यक्षता में बबुआपुर -सोनवानी स्थित श्री योगी बाबा के मैदान में सोमवार के दिन सहतवार बनाम सहरसपली तथा बहेरी बलिया बनाम सहतवार के बीच खेला गया.

मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि अवधेश राय पूर्व जिला पंचायत सदस्य तथा छितेश्व तिवारी ग्रामप्रधान बिगही ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया गया.

प्रथम मैच में सहरसपाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 08 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए, जवाब में पिच पर उतरी सहतवार की टीम ने 07 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर जीत दर्ज कर लिया.

वही दूसरा मैच बहेरी बलिया और सहतवार के बीच खेला गया. जिसमें सहतवार ने पहले खेलते हुए 08 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 52 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलने उतरी बहेरी बलिया की टीम निर्धारित 08 ओवर में 43 रन पर सिमट गई. जिस कारण सहतवार ने यह मैच भी 09 रन से जीत लिया.

मैच में मैन ऑफ द मैच सहतवार की टीम के खिलाड़ी भोदु को 06 विकेट लेने पर दिया गया. मैच के एंपायर अंशु सिंह,मंटू खरवार, स्कोरर डब्लू अंसारी तथा उद्घोषक विनोद कुमार मिश्रा व चंद्रभान राय रहे.

इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी पिंटू मिश्रा,संपूर्ण व्यवस्थापक विक्रम पांडेय ,सेक्रेटरी मदन मोहन यादव, पप्पू गुप्ता, अजीत उपाध्याय,पवित्र सिंह,संतोष यादव,सुभाष मिश्रा,विजय पांडेय,रामजी यादव, सिंकु पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

 

  • हल्दी से आतिश उपाध्याय की रिपोर्ट

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’