

बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम सदर अश्विनी श्रीवास्तव व तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने मंडी समिति में स्थित क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. एसडीएम श्रीवास्तव ने खरीद से जुड़े समस्त अभिलेखों की जांच की. कहा कि किसी भी हालत में किसानों को असुविधा नहीं होनी चाहिए. बोरे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो. समय से खरीद हो और समय से भुगतान भी हो. किसानों के बैठने के लिए छायेदार जगह हो और उनके लिए स्वच्छ पानी भी उपलब्ध रहे. क्रय केंद्रों का निरीक्षण आज शनिवार को भी होगा. एसडीएम ने कहा कि खरीद से जुड़ी अगर कोई भी दिक्कत हो तो समय से पहले अवगत करा दें.
