
सिकन्दरपुर : स्थानीय अद्वैत शिवशक्ति सत्संगाश्रम के प्रांगण में बुधवार को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें प्राकट्य सन्त स्वामी ईश्वरदास ब्रम्हचारी मौनी बाबा द्वारा विरचित ग्रंथ “अद्वैत शिवशक्ति परमात्मा,सृष्टि सूत्र एवं शिव भक्त” का विमोचन मुख्य अतिथि SDM सिकन्दरपुर अन्नपूर्णा गर्ग ने किया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्ञानकुंज के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया. इसके बाद ज्ञानकुंज एकेडमी बनशिबाजर की तरफ से मुख्य अतिथि ने 110 जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया.
मुख्य अतिथि ने मौजूद लोगों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. साथ ही, कामना की कि यह वर्ष सभी के जीवन में खुशहाली लाये. उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थली में एक सन्त के कार्यक्रम में शिरकत कर वह काफी अभिभूत हैं.
धर्म की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहा कि पहले इसका अर्थ समाजसेवा से था. किंतु अब इसका अर्थ पूजा पाठ से हो गया है. इससे मन को अपार शांति मिलती है. मौनी बाबा द्वारा विरचित पुस्तक को समाजोपयोगी बताया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने कहा कि यह पुस्तक काफी अच्छी है. इसके अध्ययन से ज्ञान बढ़ेगा और लोग धर्म के प्रति जागरूक होंगे.
इस अवसर पर ज्ञानकुंज की प्रिंसिपल सुधा पाण्डेय ने शाल ओढा कर और प्रबन्धक देवेन्द्रनाथ सिंह ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया.
विशिष्ट अतिथि रसड़ा मठ के महन्त कौशल गिरी सहित विधायक प्रतिनिधि अंजनी यादव, सुभाषचन्द दूबे, मोतिदास थे. संचालन ज्ञानकुंज एकेडमी प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने किया.