बांसडीह, बलिया. थाना समाधान दिवस बांसडीह में शनिवार को एक अलग ही अंदाज में लोगों का विश्वास देखा गया. नवागत उप जिलाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ.
उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 5 मामलों में 3 का त्वरित निस्तारण किया गया. और दो मामलों का संबंधित अधिकारियों के जिम्मे दिया गया.
एसडीएम ने कहा कि शासनादेश के अनुसार हर संभव कोशिश है कि कोई भी मामला पेंडिंग न रहे.
उप जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में जमीनी ,या कोई विवाद आपसी प्रेम भाव के साथ ही निपटाया जा सकता है. किसी भी विवाद को तूल देना नुकसानदायक होगा.
प्रभारी निरीक्षक राजीव मिश्र ने बताया कि थाना समाधान दिवस पर दोनों शेष मामलों के लिये पुलिस टीम के साथ लेखपाल आदि लोगों को त्वरित कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया है. जिसका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा.
थाना समाधान दिवस में सम्मलित होने वालों में लेखपाल श्रीराम प्रसाद,अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,बसन्त सिंह, कुबेर यादव,प्रमोद श्रीवास्तव,अविनाश सिंह आदि रहे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट)