
बैरिया : जाड़े के मद्देनजर बैरिया तहसील के प्राइमरी और मिडल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए स्वेटर और जूते भेजे गये हैं. क्वालिटी और साइज सही न होने के कारण सामान लौटा दिये गये हैं.
इस संबंध में बैरिया प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि इस बार सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए भेजे गये स्वेटर काफी घटिया क्वालिटी के है. उन्होंने कहा कि स्वेटर की क्वालिटी ऊनी जुराब जैसी है.
शिक्षक ने बताया कि कक्षा पांच के बच्चों के लिए दिये गये स्वेटर पहली कक्षा के बच्चों को भी छोटे हो रहे हैं. इस वजह से मिडल स्कूल के बच्चों के स्वेटर लौटा दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भेजे गये जूते जरूरत से ज्यादा बड़ी साइज के हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के अभिभावक ये सामान देखकर शासन की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने इस बात पर तसल्ली जतायी कि शिक्षकों को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया. इसको लेकर पहले शिक्षकों पर चोरी-घपले का दोष मढ़ दिया जाता था.