दो अलग-अलग आग की घटनाओं में एक महिला सहित तीन झुलसे

रेवती(बलिया)। नगर में आग से जलने की दो अलग अलग जगहों पर आग की घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग झुलस हो गये हैं. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सीएचसी रेवती से बलिया के लिए रेफर कर दिया गया है.

पहली घटना नगर के पूरब टोला वार्ड नं. 9 में बुधवार को दोपहर बारह बजे के करीब संदिग्ध परिस्थितियों में नेहा देवी पत्नी मुन्ना पटेल ने घर के अंदर तेल छिड़कर आग लगा ली. उसे बचाने के प्रयास में उसका भतीजा टकला 20 वर्ष निवासी आसनशोल (पश्चिम बंगाल) भी झुलस गया है.

दूसरी घटना वार्ड 12 के सत्येन्द्र 8 वर्ष पुत्र कोड़ारहनी को अपराह्न दो बजे दह के किनारे बकरी चरा रहा था. इसी बीच पहले से फूंके गये कूड़ा करकट में गिरकर झुलस गया. दोनों के परिजन उन्हें सीएचसी रेवती लाये, जहां से प्राथमिक उपचार कर बलिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’