मृतकों के परिवार वालों से मिले सुभसपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

  • राजपुर गांव में हुंडई-बाइक टक्कर में सहोडीह के चार युवकों की हुई थी मौत

बांसडीह : राजपुर गांव के पास 24 फरवरी को सड़क हादसे में चार युवकों की मौत की खबर मिलने पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सहोडीह गांव पहुंच मृतकों के परिवार वालों से मिले.

परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी लोग साथ हैं.

 

 

बताते चलें कि स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास हुंडई कार और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई थी. वहीं एक युवक बुरी तरह घायल था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

राजभर के अलावा संवेदना प्रकट करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष पुनीत पाठक, प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, सुग्रीव राजभर, मानती राजभर, उमापति राजभर, अवधेश यादव, गुप्तेश्वर राजभर, नीलम राजभर, माइकल राजभर, मिथिलेश राजभर, राहुल सिंह आदि भी शामिल थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’