विदाई समारोह में भाव विभोर हुए 31 जनवरी को रिटायर हो रहे सरोज

बलिया : स्थानीय रेलवे स्टेशन के अति विशिष्ट कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन कर 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण कर रहे रासबिहारी सरोज को भावभीनी विदाई दी गई. वरिष्ठों और सहकर्मियों से मिले अपनापन को लेकर सरोज भाव विभोर हो गए.

स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने रासबिहारी सरोज की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उनकी कार्यप्रणाली की प्रशंसा की.

स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अपनी सेवाओं के लिए हमेशा रासबिहारी सरोज याद किए जाएंगे.

इस मौके पर वाणिज्य अधीक्षक अनिल पासवान अशोक कुमार, असगर अली एडवोकेट, निर्भय नारायण सिंह, गुड्डू सिंह, राजकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे.

सरोज ने सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को इस सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’