संस्कृत प्रतियोगिता आगामी 12 सितंबर से 16 सितंबर के मध्य आयोजित

बैरिया, बलिया. संस्कृत भाषा को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद स्तरीय व मंडल स्तरीय कक्षा 6 से 12 एवं स्नातकोत्तर तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का संस्कृत प्रतियोगिता आगामी 12 सितंबर से 16 सितंबर के मध्य आयोजित की गई है. जिसमें संस्कृत महाविद्यालय, माध्यमिक संस्कृत जूनियर हाई स्कूल,हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर, गुरुकुल, संगीत विद्यालय, महाविद्यालय, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.

 

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला संयोजक /द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्रचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने बताया कि संस्कृत भाषा को मजबूत बनाने के लिए शासन द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें संस्कृत गीत प्रतियोगिता, संस्कृत भाषण प्रतियोगिता, श्लोकान्त्याक्षरी प्रतियोगिता, अष्टाध्याई कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता, अमरकोश कंठस्थपाठ प्रतियोगिता, लघु सिद्धांत कौमुदी कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता, तर्कसंग्रह कंठस्थ पाठ प्रतियोगिता, गद्य वाचन प्रतियोगिता, कथा वाचन प्रतियोगिता, मूल रामायण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, श्रुति लेख प्रतियोगिता, संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, शास्त्रार्थ प्रतियोगिता व्याकरण आदि का व्यापक आयोजन होगा. इसमें अव्वल आने वाले छात्र छात्राओं को शासन द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

 

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डॉक्टर राय ने जनपद के समस्त विद्यालयों के इच्छुक छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के कार्यालय में संपर्क कर अपना अपना आवेदन भरें, और प्रतियोगिता में शामिल हो.

(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’