


संझवत: संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता -डॉक्टर विजयपति द्विवेदी
शहीद मंगल पांडे के गांव में पात्रों को बांटा गया आयुष्मान कार्ड
महाविद्यालय की छात्राओं को बांटा गया सेनेटरी पैड्स
दुबहर, बलिया. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलिया एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचारी रोग जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा के सभागार में बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष डा. विजयपति द्विवेदी, डॉ०आनंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /सचिव, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. विजयपति द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता है. कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था ने सदियों से पूरे विश्व का मार्ग दर्शन किया है.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद कुमार ने संचारी रोगों से बचाव के उपाय को विस्तार से बताया.
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि जागरूकता तथा समय से इलाज के चलते किसी भी बीमारी को आसानी से हराया जा सकता है.
डॉ. अनुपम सिंह ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर महाविद्यालय की बच्चियों में सेनेटरी पैड्स के वितरण के साथ पात्र लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया.

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय, विजय शर्मा, पंकज ओझा, नितेश पाठक, दीपक झा, इसरार खां, शिवेंद्र दुबे, अमित सिंह, धनंजय सिंह, विवेक सिंह, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे. संचालन डॉ. चंडी प्रसाद पांडेय ने किया.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/