सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के संदवापुर गांव के जले इकलौते ट्रांसफार्मर को बार-बार मांग के बावजूद अब तक विभाग द्वारा बदला नहीं गया. इसके चलते बिजली के अभाव में कठिनाई से गांव के उपभोक्ताओं में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. गांव में बिजली की आपूर्ति हेतु 63 केवी का मात्र एक ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जो एक पखवारा पूर्व जल गया था, तभी से वहां बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है. इस दौरान अधिकारियों को अनेक बार सूचना दिए जाने के बावजूद भी ट्रांसफार्मर अब तक बदला नहीं जा सकता है.