सुखपुरा : भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने जनसंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. बसंतपुर निवासी पूर्व जिलाध्यक्ष ने साहू को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने का आशीर्वाद दिया.उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है जिसमें सभी तरह के लोग रहते हैं.
साहू ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के घर जाकर उनसे आशीर्वाद लेना उनका कर्तव्य है. उनके अनुभवों से सक्रिय नेताओं- कार्यकर्ताओं को काफी सीख मिल सकती है.
उन्होंने कहा कि बड़ों का सम्मान करने से ही खुद को सम्मान मिलता है. साहू ने कहा कि जनपद में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित नहीं होने दिया जाएगा.
इस मौके पर अमिताभ उपाध्याय, प्रमोद सिंह, बसन्त सिंह, राजेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे.