बिजली विभाग की लापरवाही से परेशान हैं ग्रामीण उपभोक्ता

हल्दी : बिजली विभाग की लापरवाही का खमियाजा ग्रामीण अंचलों के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है. एक तरफ सरकार लोगों से बिजली कनेक्शन करवाने तथा मीटर लगाने की अपील कर रही है, वही विभाग के मातहत कर्मचारी उपभोक्ताओं को चुना लगाने में लगे हैं.

बबुआपुर कठही निवासी आतीश कुमार उपाध्याय जून 2017 से बिजली उपभोक्ता हैं. उनका कनेक्शन नंबर 741801271456 है और उसी समय विभाग द्वारा मीटर भी लगा दिया गया. मीटर नंबर SS10401868 है.

आलम यह है कि अब तक विभाग मीटर नंबर 104701868 पर बिल जमा कराती रही. जब उपाध्याय फरवरी 2020 में बिजली का बिल जमा करने गए, तो उन्हें पता चला कि इस नंबर का मीटर उनके नाम से एलाट ही नहीं है.

पता चलते ही उन्होंने जिले के मीटर कार्यालय जाकर अधिकारी से मिल अपना दस्तावेज दिखाया. अधिकारी ने कहा कि गलती से हो गया है. अधिकारी ने कहा कि उनको मीटर रीडिंग करा कर बिजली बिल सुधरवाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारी से मिलना होगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

ऐसी ही कारस्तानियों से क्षेत्र के सैकड़ों लोग पीड़ित हैं. वे जानकारी के अभाव में विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE