वार्षिक पूजन पर दौड़ का आयोजन, 1600 मी में अरविंद वर्मा औव्वल

सहतवार(बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरपुर महावीर मन्दिर पर हर वर्ष की भाति इसवर्ष पूजन अर्चना के बाद दौड़ का आयोजन किया गया. जिसके बतौर मुख्य अतिथि मोहनप्रसाद गुप्ता (गुरु जी) ने पूजन अर्चना कराया और नन्द जी यादव ने 1600मी वाले दौड़ का हरी झंडी दिखा कर दौड़ का शुभारम्भ कराया. दौड़पथ के किनारे जगह जगह पर उत्साह बढ़ने के लिये महावीर जी का जयकारा लगाते हुये लोग धावकों का उत्साह वर्धन किए. प्रथम स्थान पाने वाले अरविंद वर्मा को शिल्ड देकर नवाजा गया. वही दूसरे राउंड में तीन किलो मीटर की दौड़ में राजीव को शिल्ड से नवाजा गया. द्वितीय स्थान पाने वाले धावक को सन्तवाना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रति निधि नन्द जी यादव, बैजनाथ चौधरी, गोविंद कुमार यादव, व्यवस्थापक सरोज कुमार यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थिति रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE