आर एस एस कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज को  बांधा रक्षा सूत्र

मनियर, बलिया। स्वयं सेवक संघ द्वारा रक्षाबंधन कार्यक्रम मनियर इंटर कॉलेज पर मंगलवार को हुआ.

 

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया तथा भारतीय संस्कृति और इतिहास के प्रतीक भगवा ध्वज को स्वयं स्वयंसेवकों ने रक्षा सूत्र बांधकर प्रण लिया कि जब तक तन में प्राण रहे हम भगवा ध्वज के मूल्यों की रक्षा करेंगें.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सह शारीरिक प्रमुख सौरभ जी ने कहा कि संघ साल में 6 वार्षिक उत्सव मनाता है उन्हीं में से एक रक्षाबंधन उत्सव भी है जिसमें हम भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधते हैं. इन 6 प्रमुख उत्सवों में मकर संक्रांति, हिंदू साम्राज्य दिवस, वर्ष प्रतिपदा (हिन्दू नव वर्ष )गुरु पूर्णिमा, विजयदशमी है.

 

इस मौके पर भारत माता, आरएसएस के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार एवं द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.  भगवा ध्वज को प्रणाम किया गया. कार्यक्रम का संचालन खंड कारवां मनियर राविन्स सिंह एवं अध्यक्षता जिला संघचालक भृगु प्रसाद स्वर्णकार ने किया.

(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

 

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता के रूप में मनाया

बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रक्षाबंधन को सामाजिक समरसता के रूप में मनाता है. मंगलवार को सायँ साढ़े चार बजे शहर के टाउन हॉल, बापू भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बलिया नगर के अयोजकत्व में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. अध्यक्षता बलिया के गौशाला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहन बी.के. सुमन ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कुटुंब प्रबोधन प्रमुख आदरणीय अशोक उपाध्याय जी का पाथेय प्राप्त हुआ.
सर्वप्रथम मुख्य वक्ता व कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा परम पवित्र भगवा ध्वज में रक्षा का सूत्र बांधकर कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक उपाध्याय ने बताया कि ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए भगवान जिस श्रेयमार्ग को दिखाता है उस अंतर संबद्धता का महोत्सव है श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन उत्सव. सबसे श्रेष्ठ संबंध भातृत्व भाव है। हम सब एक ही माता के पुत्र हैं, इस भाव से ही एकात्म भाव प्रकट हो जाता है वहीं से परस्पर एैक्य भाव से अनन्य भाव के साथ आपस में सेवा करने का भाव अंकुरित हो जाता है.

इस कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक चंद्रशेखर जी थे.
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया जिले के मा. सह जिला संघचालक डॉ. विनोद सिंह, नगर संघचालक बृजमोहन सिंह, सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, विभाग प्रचारक तुलसीराम जिला कार्यवाह हरनाम जी, नगर प्रचारक विशालजी, ओम प्रकाश राय, रवि सोनी आदि के साथ नगर, जिले व विभाग के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं के साथ विचार परिवार के पदाधिकारी व मातृशक्तियाँ उपस्थित थीं.
उपरोक्त जानकारी जिला प्रचार प्रमुख मारुति नंदन द्वारा दी गई.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’