![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया : बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा पर निकलने वाले पथ संचलन का अभ्यास रविवार को शुरू कर दिया.
![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2020/03/RSS_Bairiya-1024x576.jpg)
बैरिया विधानसभा क्षेत्र के संगठन कार्यकर्ताओं ने खंड कार्यवाह कमलाकांत सिंह के निर्देशन में मैदान में भगवा ध्वज लगाकर अभ्यास किया.
कमलाकांत सिंह ने बताया कि आगामी 25 मार्च को प्रतिपदा की पूर्व संध्या पर बैरिया विधानसभा क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल कोटवा से श्रीधर विद्यापीठ बैरिया तक 4 किलोमीटर पद संचलन होगा. इसके लिए इस क्षेत्र के आरएसएस सदस्यों का अभ्यास शुरू कराया गया है.