चिलकहर : ग्राम रोजगार सेवक संघ चिलकहर ने इटावा, हाथरस, कासगंज और गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित चार रोजगार सेवक साथियों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट रह शोक संवेदना व्यक्त की.
क्षेत्र पंचायत कार्यालय के बुधवार को खुलने के बाद ग्राम रोजगार सेवक संघ शाखा चिलकहर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में रोजगार सेवक ब्लाक प्रांगण में एकत्र हुए.
उन्होंने कहा कि बीस माह से मानदेय भुगतान न होने से आर्थिक और मानसिक तनाव की स्थिति में इटावा, हाथरस, कासगंज और गोरखपुर के पूर्व जिलाध्यक्षों ने खुदकुशी कर ली.
साथ ही, उन्होंने मृतक साथियों के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर मृतकों की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
रोजगार सेवकों में मुकेश कुमार, अनुप तिवारी, लाल जी यादव, सतीश कुमार रंजन, कप्तान सिंह, नन्दलाल, नागेंद्र यादव, धर्मेंद्र, राम इकबाल, रविन्द्र सिंह, रूपेश कुमार, कन्हैया गुप्ता, शिवानन्द संजय, प्रभुनाथ, मंसूर अंसारी, रमाकांत वर्मा, योगेंद्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे.