साधारण मिट्टी पर रायल्टी शुल्क खत्म, डीएम ने जारी किए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत बताया है कि साधारण मिट्टी पर कोई रॉयल्टी शुल्क नहीं लगेगा. शासन से मिले आदेश के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में जन सामान्य को मिट्टी के उपयोग में आ रही कठिनाइयों के निराकरण और विकास कार्यों में मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए उसे गति प्रदान करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा खनन अधिकारी को लिखित आदेश जारी कर यह निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए. साधारण मिट्टी ले जाने वाले को अनावश्यक परेशान ना किया जाए. ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’