पचरूखा में उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस का रूट मार्च

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरूखा ग्रामसभा में उपचुनाव के मद्देनजर शुक्रवार के दिन स्थानीय पुलिस द्वारा एसडीएम बांसडीह राधेश्याम पाठक, सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दुबे तथा सीओ बांसडीह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया.

ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से एसएचओ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आप सब बिना किसी जोर दबाव के निर्भीक होकर मतदान करें. अगर कहीं कोई गड़बड़ी आपको दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञातव्य है कि पचरुखा ग्राम सभा में ग्राम प्रधान सुशील सिंह के निधन के पश्चात दो बूथों पर शनिवार के दिन उपचुनाव होना है. जिसके लिए छह महिलाओं सहित सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. फ्लैग मार्च में एसआई नागेंद्र पाण्डेय, कां. सतीश सिंह, सुधीर चौधरी, श्याम जी भारती, राणा यादव, कांता पाल, जय प्रकाश पटेल आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’