बेल्थरारोड (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा – रामपुर बेलौली मार्ग पर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे नेमढाड़ मोड़ और महदेवा के बीच में रोड पर बाइक सवार दो बदमाशों ने युवक रोहित पासवान (22) पुत्र देवेंद्र पासवान निवासी पड़री थाना उभाव जिला बलिया को गोली मार घायल कर दिया और नई अपाची बाइक लेकर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. न
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेल्थरारोड निवासी सादाब अहमद की स्थानीय नगर में टीवीएस बाइक की एजेन्सी है और मऊ में भी है. शुक्रवार को बेल्थरारोड एजेंसी के कर्मचारी रोहित पासवान अपने तीन साथियों के साथ मऊ टीवीएस एजेंसी से बेल्थरारोड टीवीएस बाइक एजेंसी के लिए चार बाइकें लेकर चलाकर आ रहे थे. रोहित पासवान अपनी अपाची बाइक को लेकर आगे निकल गया, अभी वह भीमपुरा थाना क्षेत्र के महादेव के पास पहुंचा ही था कि आगे से बाइक सवार नकाबपोश दो हौसलाबुलन्द बदमाशो ने रोहित पर तमन्चे से फायर झोक दिया. इसके बाद रोहति सड़क पर गिर गया और बदमाश उसकी अपाची बाइक लेकर फरार हो गये.
सूत्रो के अनुसार वहां कुछ ही दूरी पर रही 100 नम्बर पुलिस की गाड़ी थी, पर वे कुछ नहीं कर सके. लगभग 20 मिनट बाद सूचना मिलने पर भीमपुरा पुलिस पहुंची. पुलिस की इस लापरवाही पर सवालिया निशान लग रहा है. यदि पुलिस तत्परता दिखाती तो बदमाश उसके गिरफ्त में होते. बदमाशों की गोली से घायल रोहित को पुलिस ने इलाज के लिए मऊ भेज दिया.