रंगोली प्रतियोगिता में रोली वर्मा की टीम को पहला स्थान

सुखपुरा : सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने खुशी और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. अलग-अलग क्लास के बच्चों ने मिलकर एक से बढ़ कर रंगोली बनायी.

बच्चों द्वारा बनायी गयी विभिन्न प्रकार की रंगोली को लोगों ने खूब सराहा. उनके चेहरों पर सराहना के साथ-साथ आश्चर्य के भाव थे.

उन्होंने कहा कि बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने के लिए बड़ों को ऐसे अवसर पैदा करते रहना चाहिए.

प्रतियोगिता में रोली वर्मा की टीम प्रथम, अक्षत आर्या की टीम द्वितीय और सुधीर वर्मा की टीम को तृतीय स्थान मिला. विद्यालय के प्रधानाचार्य हृदयानंद सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.

इस मौके पर प्रवीण सिंह, कृष्णा सिंह, अविनाश वर्मा, कृष्णकांत यादव, अभिषेक वर्मा, मयंक शर्मा, मयंक श्रीवास्तव, गीता यादव, संध्या यादव, गीता गुप्ता, पूजा गुप्ता आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’