दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत, महिला की मौत

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

पुत्र संग घर वापस लौट रही अधेड़ महिला दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में गभीर रूप से घायल हो गई. मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गाँव के पास यह हादसा हुआ. आनन फानन में घायल महिला को पीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.

Latest on बलिया LIVE

नगर पंचायत मनियर के देवापुर निवासी 55 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी छोटक वर्मा अपने पुत्र दीपक के साथ बांसडीह से इलाज करवाकर ही बाइक से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान देवरार गांव पास विपरित दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. उनका बेटा दीपक बाइक से दूर जा गिरा. हालांकि उसे हल्की चोट आई. मगर सड़क पर गिरी शांति देवी को गंभीर चोट लगी थी.

मौके पर पहुंची डायल 112 के सहयोग से शांति देवी तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बलिया ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनकी मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

https://youtu.be/UOyBy29TAfg
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’