बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
पुत्र संग घर वापस लौट रही अधेड़ महिला दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में गभीर रूप से घायल हो गई. मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गाँव के पास यह हादसा हुआ. आनन फानन में घायल महिला को पीएचसी बांसडीह पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला की हालत गंभीर देख डॉक्टर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही महिला की मौत हो गई.
Latest on बलिया LIVE
- दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत, महिला की मौत
- Watch Video रसड़ा में पुलिस-पब्लिक के बीच संघर्ष, ASP समेत कई घायल
- मझोसनाथ मंदिर के पोखरे में नहाते वक्त डूबा युवक
- सुखपुरा इंटर कॉलेज के पूर्व कोषाध्यक्ष बांकेलाल सिंह का भावपूर्ण स्मरण
- बृहस्पतिवार को बलिया में 41 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
- पोखरे में नहाने गए युवक की डूबने से मौत
- बलिया में 46 कोरोना पॉजिटिव केस और बढ़े, तीन की मौत की पुष्टि
- बिजली विभाग का प्रतीकात्मक पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी
- कुएं में मिला बुजुर्ग का शव, पिकअप ने ली वृद्धा की जान
- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में इस बार मेरिट के आधार पर प्रवेश
नगर पंचायत मनियर के देवापुर निवासी 55 वर्षीय शान्ति देवी पत्नी छोटक वर्मा अपने पुत्र दीपक के साथ बांसडीह से इलाज करवाकर ही बाइक से वापस घर लौट रही थी. इसी दौरान देवरार गांव पास विपरित दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. उनका बेटा दीपक बाइक से दूर जा गिरा. हालांकि उसे हल्की चोट आई. मगर सड़क पर गिरी शांति देवी को गंभीर चोट लगी थी.
मौके पर पहुंची डायल 112 के सहयोग से शांति देवी तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. बलिया ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनकी मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.