दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लें राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प -राम विचार पांडे

सुखपुरा , बलिया. बड़ी-बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने व राष्ट्र के और नवनिर्माण के गुरुउत्तर जिम्मेदारी आज के युवाओं की है. युवा आगे बढ़े और बिना किसी भेदभाव के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र के नवनिर्माण का संकल्प लें. भारत माता की भी यही पुकार है. यह बातें वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम विचार पांडे ने कही.

 

वह मंगलवार को यहां शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण के बाद उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे. कहा कि किसी भी राष्ट्र समाज को परिवार की पहचान उसके पुरखों से होती है. गुलामी में जकड़ी भारत माता जब आजादी के लिए करा रही थी तो यही हमारे पूरखे के बिना किसी भेदभाव के अपने खून से राष्ट्र को आजाद कराया. इन्हीं की शहादत में हम आज यहां याद कर रहे हैं. उनकी कुर्बानी हमें युगो युगो तक प्रेरणा देती रहेगी. आज का यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. इसे बराबर याद रखने की जरूरत है.

 

बच्चों को यह शहीद स्मारक देश के लिए कुछ कर गुजरने की बराबर प्रेरणा देता रहेगा. इसके पूर्व सेनानी रामविचार पांडे ने वंदे मातरम, भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के बीच शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

 

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि करने वालों में क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह, प्रमोद सिंह,अनिल सिंह, कांग्रेस नेत्री उषा सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम बहादुर सिंह, जनार्दन उपाध्याय, नागेंद्र पांडे,राजू वारसी, सत्यप्रकाश, अभिमन्यु चौहान, उमेश सिंह, प्रकाश उपाध्याय,नितेश सिंह,मेराज अंशारी,जितेन्द्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, अख्तर अली, समरेंद्र सिंह, दिनेश चंद्र सिंह, प्रकाश उपाध्याय, राजू वारसी, द्विजेंद्र मिश्रा, हरेंद्र सिंह, सुर्य प्रकाश गुप्ता, आदि लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया.

 

स्वच्छता को लगे पंख, दो कूड़ा गाड़ी का संचालन

शहीद दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा दो कुड़ा गाड़ी चलाया गया. जिसको विधायक केतकी सिंह,जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर व लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक अनिल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर अभिमन्यु चौहान,प्रमोद सिंह,संजय दूवे,धीरज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे.

 

सेनानियों के परिजन सम्मानित, बच्चे भी पुरस्कृत

शहीद दिवस के अवसर पर झण्डारोहण के बाद विद्यालय के बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर पहुंची विधायक केतकी सिंह , जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने सेनानियों के परिजनो को सम्मानित किया. वहीं करीब एक दर्जन विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें पुरस्कृत किया.

(सुखपुरा से पंकज कुमार सिंह ‘जुगनू’ की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’