बलिया। धनीपुर से हल्दी तक बने रिंग बंधे को और मजबूत बनाया जाएगा. राज्य सरकार इस मुद्दे पर बात कर ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि बाढ़ की विभीषका से स्थाई तौर पर बचा जा सके. ऐसा कहना है प्रदेश के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय का. सोमवार को श्री राय बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों के हमले में सिपाही और लेखपाल घायल
इसे भी पढ़ें – नीरज शेखर ने सुनीं बाढ़ से विस्थापितों की पीड़ा
श्री राय ने पशुओं को चारा उपलब्ध नहीं कराए जाने पर सबंधित अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की. उन्हें तत्काल चारा मुहैया कराने का निर्देश दिए. उन्होंने पांडेयपुर, जनाड़ी में वितरित राहत सामग्री का जायजा लेने के बाद शहर क्षेत्र के वजीरापुर, मोहम्मदपुर, टेकार डेरा, हैबतपुर, माल्देपुर, खोरी पाकड़, रामपुर आदि गांवों में बाढ़ पीड़ितों को पका हुआ भोजन त्रिपाल की व्यवस्था सुलभ कराया.
इसे भी पढ़ें – आत्मदाह की कोशिश, इलाज के दौरान मौत
इस अवसर पर हैबतपुर प्रधान, ग्राम माल्देपुर व खोरी पाकड़ के ग्राम प्रधानों को नियमित रूप से पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर सदर विधानसभा इकाई अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, भीम यादव, प्रमुख संघ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र उर्फ गुड्डू राय, बेलहरी के प्रमुख प्रतिनिधि बबलू तिवारी, जमाल आलम, सुनील राय, नरेंद्र राय, छोटू पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, शंभू, शशिकांत सिंह, शिवजी यादव, बृजेश पाठक आदि मौजूद रहे
इसे भी पढ़ें – मजबूती के लिए आगे बढ़ रहा है कायस्थ समाज – गोविंद जी