20 रुपये के लिए रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या

  • बलिया जिले का निवासी सोनू गोंड बक्सर में रिक्शा चलाता था
  • मामले का जल्द खुलासा होने की बात कही सदर एसडीपीओ ने

बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में एक रिक्शा चालक को किराये के विवाद पर गोली मार दी. पुलिस ने रिक्शा चालक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक सोनू गोंड़ उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का निवासी था. वह बक्सर में रिक्शा चलाकर अपनी रोजी-रोटी कमाता था.

रिक्शा चालक सोनू गोंड़ दोपहर करीब एक बजे दो लोगों को अपने रिक्शे पर बिठाकर चीनी मिल के पास एलबीटी कॉलेज ले गया. वहां महज 20 रुपये किराये को लेकर विवाद शुरू हो गया. इस दौरान एक शख्स ने रिक्शा चालक को गोली मार दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सोनू को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

पुलिस मामले की जांच में जुट गयी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि जांच चल रही है और बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE